Government of Bihar- Egg-Coronavirus - बिहार में खुली रहेगी जय दुकाने इन चीजों को खाने से नहीं होगा क्रोना कृषि सचिव एन श्रवण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा के मछली और अंडे की दुकानें खुलेंगी पशुओं के चारा और कृषि से जुड़े हुए सामग्री के लेने जानो वालो पर नही होगी कोई करवाई | वायरस का संक्रमण मांस मछलियों से नही फैलता भारतीय पोल्ट्री को अभी कुछ नहीं हुआ है कुछ शरारती लोगों द्वारा लोगों में गलत खबरें फैलाई जा रही है कृपया इनसे बचें
![]() |
बिहार में खुली रहेगी जय दुकाने |
(Government of Bihar) अगर हम कोई भी खाना 100 डिग्री से ऊपर बनाते हैं तो इसमें कोई भी बैक्टीरिया जिंदा नहीं रहता इसलिए अपने खाने को अच्छे से पकाकर खाएं (Egg) इसीलिए बिहार में मच्छी और अंडे की
दुकानें खुली रहेगी और लोगों को समाजिक दूरी बनाए रखनी होगी सोशल मीडिया पर फैलाने जाने वाली किसी भी अफवाह पर ध्यान मत दे
(Government of Bihar) कृषि यंत्र की दुकाने पूरी तरह से खुली रहेंगी और गेहूं खरीदने के लिए बाहर से आने वालों के लिए छूट दी जाएगी.
बिहार सरकार के कृषि सचिव एन श्रवण का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कृषि और पशुपालन , मांस , मछली और अंडे की दुकानें खुलेंगी. पशुओं के चारा और कृषि से जुड़े हुए सामग्री के
लाने ले जाने पर रोक नहीं रहेगी. सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण मांस मछलियों से जुड़ा हुआ नहीं है. भारतीय पोल्ट्री अभी खाने के लिए सुरक्षित है.